जौनपुर (आवाज़ न्यूज़): उत्तर प्रदेश को 'वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी' बनाने के संकल्प को जौनपुर ने नई उड़ान दी है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का लाभ देने में जौनपुर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। इस शानदार उपलब्धि के लिए आगामी 'उत्तर प्रदेश दिवस' के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
लक्ष्य से भी आगे निकला जौनपुर
आंकड़ों की बात करें तो जौनपुर ने शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिले को 2,500 युवाओं को लोन दिलाने का लक्ष्य मिला था, जिसके सापेक्ष प्रशासन ने अब तक 3,315 युवाओं को ऋण वितरित करा दिया है। यह लक्ष्य का 132.60 प्रतिशत है, जो प्रदेश के किसी भी अन्य जिले से अधिक है।
प्रदेश की रैंकिंग में जौनपुर टॉप पर
योजना के क्रियान्वयन में जौनपुर ने पड़ोसी जिलों और बड़े महानगरों को भी पीछे छोड़ दिया है:
- प्रथम स्थान: जौनपुर
- द्वितीय स्थान: आजमगढ़
- तृतीय स्थान: हरदोई
डीएम डॉ. दिनेश चंद्र की सक्रियता लाई रंग
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिले में विशेष अभियान चलाकर युवाओं को बैंकों से जोड़ा गया। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य युवाओं को सिर्फ नौकरी ढूंढने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला (उद्यमी) बनाना है। जौनपुर के युवाओं ने इस योजना में जबरदस्त उत्साह दिखाया है।"
क्या है योजना की स्थिति?
पूरे प्रदेश से अब तक 3.34 लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं, जिनमें से जौनपुर ने सबसे अधिक सक्रियता दिखाते हुए अपने आवेदकों को लाभान्वित कराया है। यूपी दिवस पर होने वाला यह सम्मान न केवल प्रशासनिक सफलता है, बल्कि जौनपुर के युवाओं के सपनों की जीत भी है।
.png)
