Jaunpur news जौनपुर: मिसाइल का धमाका, सायरन की गूँज और ब्लैकआउट; नेताजी की जयंती पर युद्ध जैसी तैयारियों का 'मॉक ड्रिल'

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


जौनपुर: मिसाइल का धमाका, सायरन की गूँज और ब्लैकआउट; नेताजी की जयंती पर युद्ध जैसी तैयारियों का 'मॉक ड्रिल'


जौनपुर (आवाज़ न्यूज़): नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जौनपुर की पुलिस लाइन आज किसी युद्ध क्षेत्र जैसी नजर आई। जिले में एयर स्ट्राइक और युद्ध जैसी आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए प्रशासन ने व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट का आयोजन किया।

सायरन बजते ही मची 'सांकेतिक' भगदड़

​मॉक ड्रिल की शुरुआत एयर स्ट्राइक अलर्ट के सायरन के साथ हुई। इसके तुरंत बाद एक प्रतीकात्मक मिसाइल विस्फोट का दृश्य दिखाया गया, जिससे मैदान में हलचल मच गई। एनसीसी कैडेट्स ने मुस्तैदी दिखाते हुए नागरिकों को सुरक्षित स्थानों और बंकरों तक पहुँचाने का अभ्यास किया।

डीएम ने मैदान में दिखाई 'फुर्ती', जवान को दी पटखनी

​अभ्यास के दौरान एक बेहद रोचक पल तब आया जब जिलाधिकारी दिनेश चंद स्वयं मैदान में उतर गए। उन्होंने एक जवान को प्रतीकात्मक रूप से पटखनी दी, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों और अधिकारियों का उत्साह बढ़ गया। डीएम के इस अंदाज की सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है।

30 मिनट तक अंधेरे में डूबा रहा शहर

​प्रशासन के आह्वान पर शाम 6:00 बजे से 6:30 बजे तक पूरे जिले में ब्लैकआउट किया गया। इस दौरान लोगों ने अपने घरों और दुकानों की लाइटें बंद कर प्रशासन का सहयोग किया। ड्रिल के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने 'ग्रीन कॉरिडोर' बनाकर घायलों को अस्पताल पहुँचाने का सफल प्रदर्शन किया।

इन अधिकारियों की रही निगरानी

​इस पूरे अभियान की निगरानी डीएम दिनेश चंद, सीडीओ, सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता और सीओ सदर देवेश सिंह ने की। प्रशासन के मुताबिक, इस कवायद का मुख्य उद्देश्य युद्ध या आपदा जैसी स्थिति में विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय और जन-जागरूकता को परखना था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)