Jaunpur News जफराबाद रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


आवाज़ न्यूज़ संवाद | जौनपुर।

जफराबाद रेलवे स्टेशन का शुक्रवार को सुनील कुमार वर्मा, मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन की व्यवस्थाओं में कई गंभीर खामियां सामने आईं, जिस पर डीआरएम काफ़ी नाराज़ नजर आए और संबंधित विभाग के कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए बर्खास्तगी तक की बात कह दी।

पेयजल व्यवस्था पर भड़के डीआरएम

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन पर विद्युत, पेयजल, शौचालय एवं साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जब उन्होंने पेयजल व्यवस्था के बारे में पूछा तो संबंधित अधिकारियों ने बताया कि टोटियों में पानी आ रहा है, लेकिन मौके पर पहुंचने पर टोटियों में पानी नहीं मिला। इस पर डीआरएम नाराज़ हो गए।

इसके बाद वे अधिकारियों के साथ पानी टंकी के पंप रूम पहुंचे, जहां दरवाजे पर लगे ताले की चाबी उपलब्ध नहीं थी। डीआरएम के निर्देश पर ताला तुड़वाकर अंदर निरीक्षण किया गया, वहां भी व्यवस्थाओं में गड़बड़ी पाई गई।

डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सोमवार तक पेयजल व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो जिम्मेदार कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें बर्खास्तगी भी शामिल हो सकती है।

शौचालय व साफ-सफाई पर दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान स्टेशन के शौचालयों में भी पानी की समस्या पाई गई। इसके अलावा सेनेटरी बॉक्स में पैड नहीं मिलने पर डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार को निर्देश दिया कि शाम तक सेनेटरी बॉक्स में पैड रखवाकर उसकी फोटो रिपोर्ट भेजी जाए।

साथ ही स्टेशन परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था तत्काल सुधारने के निर्देश दिए गए। डीआरएम ने कहा कि स्टेशन से जुड़ी सभी खामियों की सूचना संबंधित विभागों को लिखित रूप से दी जाए। जब स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि पत्र भेजा जा चुका है, तब भी डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को लापरवाही पर फटकार लगाई।

जनप्रतिनिधियों को दिया आश्वासन

निरीक्षण के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों ने स्टेशन व उसके आसपास की समस्याओं से डीआरएम को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

जौनपुर सिटी स्टेशन का भी किया निरीक्षण

जफराबाद स्टेशन निरीक्षण के बाद डीआरएम ने जौनपुर सिटी स्टेशन का भी लगभग आधे घंटे तक निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों में हलचल का माहौल देखने को मिला। निरीक्षण के पश्चात डीआरएम दोपहर करीब 2 बजे विशेष ट्रेन से सुल्तानपुर की ओर रवाना हो गए।

निरीक्षण के दौरान डी.के. यादव, कुलदीप तिवारी, ओ.पी. तिवारी, रजनीश श्रीवास्तव, टीआई पंकज कुमार सिंह सहित अन्य रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)