Jaunpur News एक्सईएन कार्यालय में अकाउंटेंट से मारपीट का मामला, बदलापुर व शाहगंज विधायकों के प्रतिनिधियों पर आरोप

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक्सईएन कार्यालय में अकाउंटेंट से मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित अकाउंटेंट राममिलन यादव ने इस घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीड़ित के अनुसार, दोपहर लगभग ढाई बजे लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन कार्यालय में साइन कराने को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। आरोप है कि एक्सईएन के चैंबर में घुसकर अकाउंटेंट को कमरा बंद कर लात-घूंसे से पीटा गया।

👉 किन पर लगाए गए आरोप

अकाउंटेंट राममिलन यादव ने मीडिया को दिए बयान में आरोप लगाया है कि

रमेश मिश्रा (बदलापुर विधायक) के प्रतिनिधि गुड्डू प्रधान

रमेश सिंह (शाहगंज विधायक) के प्रतिनिधि रजनीश सिंह

इस कथित हमले में शामिल थे। पीड़ित का कहना है कि घटना एक्सईएन की मौजूदगी में हुई, जिससे वह मानसिक रूप से भी आहत है।

ठेकेदार पक्ष ने आरोपों से किया इनकार

वहीं, दूसरे पक्ष से जुड़े लोगों का कहना है कि लगाए गए आरोप निराधार हैं और वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

पुलिस जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि

जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि घटना के पीछे कौन जिम्मेदार है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)