Jaunpur news कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी व अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


आवाज़ न्यूज़ संवाद | जौनपुर।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में शुक्रवार को शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने की।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत सभी ने दो मिनट का मौन रखकर देश के लिए बलिदान देने वाले अमर वीर सपूतों को नमन किया।

सभा को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और नैतिकता के आदर्शों को अपनाने तथा वीर शहीदों के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।

उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से ईमानदारी, निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील भी की।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)