Jaunpur news उचक्कों ने बाइक की डिग्गी से उड़ाए डेढ़ लाख रुपये, मछलीशहर कोतवाली में दर्ज हुई रिपोर्ट

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


आवाज़ न्यूज़ संवाद | मछलीशहर।

नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े उचक्कागिरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। बाइक खड़ी कर फल खरीद रहे व्यक्ति की बाइक की डिग्गी से उचक्कों ने डेढ़ लाख रुपये नकद उड़ा दिए। पीड़ित की तहरीर पर मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी भोलानाथ प्रजापति शुक्रवार को नगर स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 1.50 लाख रुपये निकालकर बाइक की डिग्गी में रखकर घर लौट रहे थे।

रास्ते में वे चुंगी चौराहे पर फल खरीदने के लिए बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दुकानदार से फल लेने लगे। इसी दौरान पहले से घात लगाए उचक्कों ने बाइक की डिग्गी खोलकर उसमें रखी नकदी निकाल ली और मौके से फरार हो गए।

फल लेकर लौटने पर पीड़ित ने डिग्गी खुली देखी और रुपये गायब पाए। इसके बाद उन्होंने मछलीशहर कोतवाली पहुंचकर घटना की लिखित सूचना दी।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)