आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया गांव स्थित प्रसाद स्कूल के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
सूत्रों के अनुसार, केराकत कोतवाली क्षेत्र के उदय चंद्रपुर गांव निवासी सत्य प्रकाश यादव का 22 वर्षीय पुत्र अनुराग यादव सोमवार रात करीब 12 बजे बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण बाइक असंतुलित हो गई और सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि अनुराग गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिर पड़ा और काफी देर तक वहीं पड़ा रहा। बाद में स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में युवक को देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही शीतला चौकिया चौकी प्रभारी सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को उठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। हालांकि जिला अस्पताल के आकस्मिक कक्ष में तैनात चिकित्सक डॉ. सलमान अंसारी ने जांच के बाद अनुराग को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
.png)
