आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा इलाके में सोमवार रात एक बेहद दर्दनाक हादसे में इंडक्शन चूल्हे से करंट लगने के कारण कक्षा 9 की छात्रा की मौत हो गई। इस घटना से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं विद्यालय में भी शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर के फौजदार इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा खुशबू पटेल (निवासी अहमदपुर) सोमवार रात अपने घर पर इंडक्शन चूल्हे पर खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक चूल्हे में करंट आ गया और वह उसकी चपेट में आ गई।
परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक खुशबू की हालत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में उसे बचाने और उपचार का प्रयास किया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
विद्यालय में शोकसभा, दो मिनट का मौन
मंगलवार को जैसे ही इस हृदयविदारक घटना की सूचना विद्यालय पहुंची, फौजदार इंटर कॉलेज में शोकसभा का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार ने दिवंगत छात्रा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा और ईश्वर से उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोकसभा के उपरांत विद्यालय को बंद कर दिया गया।
क्षेत्र में शोक का माहौल
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और संवेदना का माहौल है। स्थानीय लोगों ने विद्युत उपकरणों का प्रयोग करते समय विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।
.png)

