आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कस्बा बारी रोड पर मंगलवार सुबह एक 16 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात यह रही कि घटना की सूचना पुलिस को दिए बिना ही परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारी रोड निवासी विनोद कुमार का पुत्र सुमित उर्फ पांडु (16 वर्ष) घर से सटे एक अलग कमरे में सोता था। मंगलवार सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो परिजनों को संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने कमरे का शटर उठाकर देखा, जहां सुमित का शव छत के कुंडे से लटका मिला।
यह दृश्य देखते ही घर में कोहराम मच गया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। इसके बाद परिजनों ने शव को नीचे उतार लिया और पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस का बयान
इस संबंध में गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है और न ही इस मामले में कोई लिखित तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस स्तर पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। वहीं आत्महत्या के पीछे के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
.png)
