Jaunpur News संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाने से युवक की मौत, पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।

शहर कोतवाली क्षेत्र के कुरचनपुर मोहल्ला में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुरचनपुर मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय सूर्यभान बिंद, पुत्र राजेश बिंद, ने मंगलवार दोपहर अपने घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को नीचे उतार लिया था। सूचना पर भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी जयदीप कोल पुलिसकर्मी शमीम अख्तर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

पोस्टमार्टम से होगी मौत के कारणों की पुष्टि

चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सके। वहीं परिजनों का कहना है कि मृतक लंबे समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ (अर्ध विक्षिप्त) था और उसका इलाज भी चल रहा था।

फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)