आवाज़ न्यूज़ संवाद | शाहगंज (जौनपुर)।
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आदर्श शांति शिक्षण संस्थान, अंबेडकर नगर भादी एवं आदर्श किड्स प्ले स्कूल, आदर्श नगर शाहगंज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष व्यापार सभा एवं पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद शाहगंज श्री देवेंद्र कुमार साहू द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को भावविभोर कर दिया। देशप्रेम से ओत-प्रोत कार्यक्रमों ने पूरे परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट सचिन वर्मा ने उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और सभी से संविधान के मूल्यों के प्रति सच्ची निष्ठा बनाए रखने का आह्वान किया।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर अपने महान देश भारत की एकता, अखंडता और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए उसे प्रगति, समृद्धि और नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
वरिष्ठ पूर्व सभासद मसूद हसन, अरशद भाई, मुजीब भाई, अशोक सेठ, आशीष सेठ, अजीत वर्मा, संतोष, अजय, अभिषेक अग्रहरि,
चंदन पत्रकार, हनुमान प्रसाद पत्रकार, खुशी मोदनवाल, उषा, आरती मौर्य, खुशी मौर्य, रेखा पांडे सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
.png)
