आवाज़ न्यूज़ संवाद | जफराबाद, जौनपुर।
एक वर्ष में पैसा दोगुना करने का लालच देकर 85 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जफराबाद थाना क्षेत्र के बैजाबाद गांव निवासी कमला प्रसाद चौहान, पुत्र स्वर्गीय फागू चौहान ने अपनी कृषि भूमि बेचकर प्राप्त धनराशि यूनियन बैंक के खाते में जमा की थी। इसी दौरान उसके रिश्तेदार अर्जुन चौहान, पुत्र कृष्णमुरारी चौहान, निवासी पचोखर (थाना लाइन बाजार) ने एक वर्ष में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर उससे 85 लाख रुपये हड़प लिए।
बताया गया कि आरोपी ने पीड़ित से 20 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से और शेष 65 लाख रुपये अलग-अलग किस्तों में बैंक से निकलवाकर नकद ले लिए। इसके बदले आरोपी ने अपने परिचित इस्माइल अहमद, पुत्र मुमताज अहमद, निवासी अहमद खां मंडी (थाना कोतवाली, जौनपुर) की मदद से एसबीआई की फर्जी एफडी थमा दी।
फर्जी एफडी से खुला राज
करीब छह माह बाद जब पीड़ित ने निवेश से संबंधित रसीद व विवरण मांगा तो आरोपी टालमटोल करने लगा। संदेह होने पर कमला प्रसाद चौहान ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
मुंबई भागने की फिराक में था आरोपी
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की और मंगलवार को हौज तिराहे के पास से मुख्य आरोपी अर्जुन चौहान को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि वह मुंबई भागने की तैयारी में था।
पुलिस का बयान
इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि आरोपी अर्जुन चौहान ने धोखाधड़ी कर एक वर्ष में पैसा दोगुना करने के नाम पर 85 लाख रुपये की ठगी की है। मामले में एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता भी सामने आई है। प्रारंभिक जांच में आरोपी द्वारा ऑनलाइन जुए में बड़ी रकम गंवाने की बात सामने आ रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ठगी की रकम कहां-कहां खर्च की गई।
.png)
