Jaunpur News अनमैप्ड मतदाताओं की मैपिंग पर डीएम ने कसी नकेल, लंबित आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

अनमैप्ड मतदाताओं की मैपिंग पर डीएम ने कसी नकेल, लंबित आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश

आवाज़ न्यूज़ संवाद | जौनपुर।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में एसआईआर (गहन विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा-वार अनमैप्ड मतदाताओं की मैपिंग की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईआरओ एवं एईआरओ स्तर पर पोर्टल पर लंबित आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की। जिन एईआरओ कार्यालयों में सर्वाधिक आवेदन लंबित पाए गए, उन्हें चिन्हित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए गए कि संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

जनसुनवाई अनिवार्य, पहले दी जाए दस्तावेजों की जानकारी

डीएम ने निर्देशित किया कि ईआरओ एवं एईआरओ गांवों में जाकर नोटिस निर्गत करने के बाद साक्ष्य मिलान हेतु अनिवार्य रूप से जनसुनवाई आयोजित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुनवाई से कम से कम दो दिन पूर्व संबंधित मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और सुचारू रूप से पूरी हो सके।

व्यावहारिक समस्याओं का मौके पर समाधान

बैठक के दौरान नोटिस की कार्यवाही में आ रही व्यावहारिक समस्याओं की जानकारी ली गई और उनका मौके पर ही समाधान किया गया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को नोटिस प्रक्रिया से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

डीएम ने अनमैप्ड मतदाताओं को अधिकतम सुविधा देने के उद्देश्य से गांव-गांव जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानंद झा, जॉइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह सहित ईआरओ, एईआरओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)