Jaunpur News गणतंत्र दिवस की बंदी में अवैध शराब बिक्री, खुटहन पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


आवाज़ न्यूज़ | खुटहन, जौनपुर।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित बंदी के बावजूद अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ खुटहन पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। थाना खुटहन पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर देशी शराब की कुल 26 शीशी बरामद की हैं।

▶️ पहली कार्रवाई: 14 शीशी देशी शराब बरामद

थाना खुटहन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.01.2026 को समय 19:15 बजे आदित्यनाथपुर के पास से एक अभियुक्त को अवैध रूप से शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

सुबाष यादव पुत्र चन्नू यादव

निवासी: बनुवाडीह बसवरिया, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर

उम्र: लगभग 38 वर्ष

बरामदगी:

एक प्लास्टिक के झोले में 14 अदद देशी शराब

इस संबंध में थाना खुटहन पर मु0अ0सं0 16/26, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

थानाध्यक्ष: श्री रामाश्रय राय

हे0का0: दीपक कुमार गुप्ता

का0: इन्द्रजीत गोड़

▶️ दूसरी कार्रवाई: 12 शीशी देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

इसी क्रम में दिनांक 26.01.2026 को समय 18:40 बजे पटैला बाजार बैंक के पास से एक अन्य अभियुक्त को अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

मदन लाल गौतम पुत्र स्व. रामराज

निवासी: कलापुर, थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर

उम्र: लगभग 38 वर्ष

बरामदगी:

एक प्लास्टिक की बोरी में 12 अदद देशी शराब

इस मामले में थाना खुटहन पर मु0अ0सं0 15/26, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

थानाध्यक्ष: श्री रामाश्रय राय

हे0का0: बृजनाथ यादव

का0: विरेंद्र कुमार यादव

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)