Jaunpur News जौनपुर: किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य, 2.30 लाख से अधिक किसान अभी शेष

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0




 


जौनपुर। जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र कुल 6,89,194 कृषकों में से अब तक 4,58,545 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण हो चुकी है। जबकि 2,30,649 किसान अभी भी रजिस्ट्री से वंचित हैं।

कृषि विभाग ने शेष किसानों से अपील की है कि अगली किस्त का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त करने के लिए वे शीघ्र अपनी किसान आईडी (Farmer ID) बनवा लें, अन्यथा किस्त अटक सकती है।

फार्मर रजिस्ट्री क्यों है जरूरी?

किसान सम्मान निधि की अगली किस्त पाने के लिए Farmer Registry / Kisan ID अनिवार्य

पात्रता सत्यापन और फर्जीवाड़े पर रोक

भविष्य की सभी कृषि योजनाओं का सीधा लाभ

फार्मर रजिस्ट्री (किसान आईडी) कैसे कराएं? | Step-by-Step गाइड

ऑनलाइन प्रक्रिया

राज्य/केंद्र सरकार के अधिकृत पोर्टल पर जाएं

Farmer Registry / Kisan ID Registration विकल्प चुनें

आधार नंबर दर्ज करें (आधार से मोबाइल लिंक होना आवश्यक)

OTP सत्यापन करें

भूमि विवरण (खसरा/गाटा संख्या), बैंक खाता विवरण भरें

फॉर्म सबमिट करें और रसीद/आईडी सुरक्षित रखें

ऑफलाइन प्रक्रिया

अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र (CSC), कृषि विभाग कार्यालय, या लेखपाल/कृषि सहायक से संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज देकर रजिस्ट्री कराएं

आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड

बैंक पासबुक

भूमि संबंधी दस्तावेज

मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)

किसानों के लिए जरूरी सूचना

जिन किसानों की रजिस्ट्री नहीं होगी, अगली किस्त रोकी जा सकती है

समय रहते रजिस्ट्री कराकर लाभ सुनिश्चित करें

किसी समस्या पर CSC/कृषि कार्यालय से तुरंत संपर्क करें

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)