Jaunpur News जौनपुर में परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों का समय बदला, अब सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे स्कूल

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जौनपुर में परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों का समय बदला, अब सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे स्कूल

आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।

जिले के परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार अब कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी विद्यालय प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक खुलेंगे।

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर द्वारा जारी आदेश संख्या 232/2025-26, दिनांक 26 जनवरी 2026 के अनुसार यह निर्णय वर्तमान मौसम, समयानुकूलता एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

पहले क्या था विद्यालयों का समय

पूर्व में जनपद के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त तथा मदरसा सहायता प्राप्त विद्यालयों का समय प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक निर्धारित था।

नए आदेश में क्या बदलाव

नवीन आदेश के तहत अब जनपद जौनपुर में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य के लिए विद्यालय खुलने व बंद होने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।

सख्ती से अनुपालन के निर्देश

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

यह आदेश जनहित में जारी किया गया है और इसका उल्लंघन किए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)