आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।
सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर गांव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, काजीपुर गांव निवासी 20 वर्षीय अमरेश कुमार बिंद रविवार की शाम अपने चाचा के साथ बुआ के घर आया था। सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह अकेले बाइक से कहीं के लिए निकला था। दोपहर लगभग 12 बजे पट्टी नरेंद्रपुर गांव के पास सड़क किनारे पड़े पत्थर से उसकी बाइक टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमरेश की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां युवक को मृत देख चीख-पुकार मच गई।
परिजनों के अनुसार, अमरेश चार भाइयों में सबसे छोटा था। बताया गया कि वह नशे की लत से परेशान रहता था और हादसे के समय भी उसके नशे में होने की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलने पर सरपतहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
.png)
