Jaunpur News थाना परिसर में पंचायत के दौरान बिगड़ी वृद्ध की तबीयत, अस्पताल में मौत

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


गौराबादशाहपुर, जौनपुर से बड़ी खबर

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना परिसर में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आपसी विवाद के निस्तारण के लिए पहुंचे एक वृद्ध की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पुलिस द्वारा तत्काल अस्पताल भेजे जाने के बावजूद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान सुदामा नागर (65 वर्ष) निवासी बिझवार सारंग, थाना गौराबादशाहपुर के रूप में हुई है। वह अपने पड़ोसी धर्मेंद्र के साथ रुपये के लेन-देन के विवाद को लेकर थाने में आयोजित पंचायत में शामिल होने पहुंचे थे।

🔹 क्या था पूरा विवाद?

परिजनों के अनुसार, सुदामा नागर पहले दुबई में रहते थे। करीब दस वर्ष पूर्व उनके पड़ोसी धर्मेंद्र ने उनसे वीज़ा मंगवाने की बात कही थी। इस प्रक्रिया में सुदामा नागर के लगभग 21 हजार रुपये खर्च हो गए थे।

सुदामा नागर का आरोप था कि धर्मेंद्र ने यह पैसा वापस नहीं किया।

वहीं, धर्मेंद्र का कहना है कि न तो उसे कोई वीज़ा मिला और न ही वह कभी विदेश गया, इसलिए वह पैसे लौटाने का जिम्मेदार नहीं है। इसी विवाद को लेकर सुदामा नागर ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर सोमवार को पंचायत बुलाई गई थी।

🔹 पंचायत के दौरान बिगड़ी तबीयत

थाना परिसर में दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल ही रही थी कि इसी दौरान सुदामा नागर की अचानक हालत बिगड़ गई। उन्हें चक्कर आने लगे और वे वहीं गिर पड़े। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें सीएचसी चोरसंड पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों के अनुसार, वृद्ध की मौत हृदय गति रुकने (हार्ट अटैक) से हुई है।

🔹 पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

थानाध्यक्ष ने बताया कि पंचायत के दौरान ही सुदामा नागर की तबीयत अचानक खराब हुई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम व अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)