Jaunpur news अश्लील वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार, न्यायालय भेजा गया

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर जिले के बक्शा थाना पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने और लाखों रुपये व आभूषण ऐंठने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। आरोपी युवती से पहले ढाई लाख रुपये नकद व आभूषण ले चुका था और बाद में पांच लाख रुपये की और मांग कर रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बक्शा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने सदरुद्दीनपुर निवासी साहेबजादे के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहते हैं और वह घर पर मां के साथ रहती है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा था।

पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने छिप-छिपकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। 24 दिसंबर को मौका देखकर आरोपी घर में घुस आया और नहाते समय बाथरूम में वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। वीडियो डिलीट करने के नाम पर आरोपी ने ढाई लाख रुपये नकद और आभूषण ले लिए। इसके बाद 27 दिसंबर को आरोपी ने दोबारा पांच लाख रुपये की मांग की।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी की हरकतों से वह इतनी त्रस्त हो गई थी कि आत्महत्या करने का मन बना लिया, लेकिन मां ने समय रहते उसे रोक लिया। इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इस संबंध में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी। उपनिरीक्षक हैदर अली ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)