जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा जौनपुर–रायबरेली हाईवे पर एक ढाबे के सामने हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस्माइल गांव निवासी अजय राव (27 वर्ष), पुत्र नन्हे प्रसाद, अपने दो मित्रों—जितेंद्र गौतम (27 वर्ष) और आकाश यादव (24 वर्ष)—के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक हाईवे पर स्थित एक ढाबे के सामने पहुंची, वह अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर लोहे की रेलिंग से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि रेलिंग टूटकर टेढ़ी हो गई।
हादसे में अजय राव के सिर में गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान अजय राव की मौत हो गई, जबकि उनके दोनों घायल साथियों का उपचार जारी है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
.png)
