Jaunpur News तेज रफ्तार मैजिक पिकअप की टक्कर से युवक की मौत, क्लीनिक के बाहर खड़ा था सत्यम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



केराकत, जौनपुर से दर्दनाक खबर

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के धरौरा गांव में सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने क्लीनिक के बाहर खड़ा था। तेज रफ्तार मैजिक पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई।

मृतक की पहचान सत्यम यादव पुत्र वीरेंद्र यादव, निवासी सोनी (समोगर) गांव के रूप में हुई है। बताया गया कि सत्यम रोज की तरह सोमवार को धरौरा स्थित अपने क्लीनिक पहुंचा था। उसने बाइक खड़ी की ही थी कि जौनपुर से केराकत की ओर जा रही तेज रफ्तार मैजिक पिकअप अनियंत्रित होकर उसे टक्कर मार दी।

🔹 टक्कर के बाद चालक फरार

टक्कर इतनी भीषण थी कि सत्यम सड़क से दूर जा गिरा। दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो चुका था। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

🔹 पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

सूचना पर पहुंची केराकत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार वाहन और चालक की तलाश की जा रही है।

🔹 परिवार में मचा कोहराम

जैसे ही हादसे की खबर सत्यम के परिजनों तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार, सत्यम तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और बी-फार्मा की पढ़ाई करने के साथ-साथ अपना क्लीनिक भी संचालित करता था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)