जौनपुर/लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 31 जनवरी को नए मतदाताओं के लिए विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत राज्य के प्रत्येक मतदान केंद्र (बूथ) पर बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) उपस्थित रहेंगे, ताकि योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके।
इस विशेष अभियान का उद्देश्य 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ना, नाम/पते में सुधार, गलत प्रविष्टियों का संशोधन तथा डुप्लीकेट नामों का विलोपन सुनिश्चित करना है। इच्छुक नागरिक अपने नजदीकी बूथ पर जाकर आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ आवेदन कर सकते हैं।
इन कार्यों की मिलेगी सुविधा
नए मतदाताओं का पंजीकरण
नाम, पता, जन्मतिथि में सुधार
स्थानांतरण (शिफ्टिंग) के बाद पता परिवर्तन
मृत/डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाना
जरूरी दस्तावेज़
आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र/हाईस्कूल प्रमाण पत्र)
पहचान पत्र (आधार/ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
निवास प्रमाण
निर्वाचन विभाग ने सभी योग्य नागरिकों से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महत्त्वपूर्ण कार्य में सहभागिता निभाएं और समय रहते अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं।
— आवाज़ न्यूज़
.png)
