समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाअध्यक्ष डां अवधनाथ पाल विधायक लकी यादव के नेतृत्व घोसी उपचुनाव में जीत के खुसी मे कार्यकर्ता के साथ एक दुसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया कहा कि घोसी उपचुनाव की जीत एक संन्देश दिया की जनता अब जाग गयीं अब झूठ बोलने वालों को सबक सिखाने का काम करेगा घोसी मे ऐतिहासिक वोटों से जनता ने चुनाव जिता कर दिखा दिया कि इंडिया गठबंधन ऐतिहासिक जीत का शुरुआत हुआ है अब जनता 2024 के चुनाव का इंतजार कर रही हैं भाजपा सरकार से जनता जल्द से जल्द झुटकारा पाना चाहतीं है अभी ये सुरुवात है आगे भाजपा गठबंधन साफ है मुख्य रूप से डां जितेंद्र यादव,राजेन्द्र टाइगर, राहुल त्रिपाठी, अखण्ड प्रताप यादव, रामधारी पाल, सोचनराम विश्कर्मा,विवेक यादव,अनुपमा पटेल, आरबी यादव, अनील दूबे, नितिन सैफई, अशोक नायक आशीष यादव, आदि लोग उपस्थित रहे ।।
6/related/default