भारत विकास परिषद ने आर .के .,हॉस्पिटल व कम्पोनेंट सेन्टर में लगाया रक्त दान शिविर*

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


 *

*#लगभग 12  रक्तदाताओं ने किया रक्त दान*

चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ

शाहगंज, जौनपुर , भारत विकास परिषद महावीर शाखा द्वारा  रविवार को  प्रांतीय महा रक्त दान शिविर के अन्तर्गत आर  हॉस्पिटल एंड  कम्पोनेंट  में  रक्त दान  शिविर की  का शुभारंभ अध्यक्ष सचिन जायसवाल  रक्तदान कर के किया ।  इस अवसर पर अध्यक्ष सचिन जायसवाल  ने  सभी रक्तदाता से  अधिक से अधिक संख्या में  अवसर मिलने पर रक्तदान करने की अपील की । जिससे जरूतमंद में रक्त मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके । वही  उक्त कार्यक्रम के  सफल आयोजन के लिए आरके हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर जेपी दुबे ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहां की इस पुनीत कार्य के लिए सभी लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए इस शिविर में लगभग 12 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया । इस शिविर को  सफल बनाने में संयोजक लाल बहादुर सोनी,  रीता जायसवाल (महिला संयोजिका)  , अनिमेश कुमार अग्रहरी,  शिशु पाल मौर्य, संजय कुमार मौर्य आदि पदाधिकारियों व सदस्यो  ने महत्वपूर्ण भीमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)