Nano DAP खाद का कैसें करें प्रयोग ,पूरी जानकारी !

Neeraj Yadav Swatantra
By -

 साथियो नमस्कार


आइये हम लोग *नैनो उर्वरको के बारे में विस्तार से उप्योगक के बारे में समझते हैं।*

*नैनो DAP का प्रयोग-*

नैनो DAP का प्रयोग 3 तरह से किया जाता है

*1. बीज उपचार/ बीज सोधन*

1 किलो बीज में 5 ml नैनो DAP की जरूरत होती है बीज उपचार के लिए।

उदाहरण के लिए 

*गेहू की फसल*- 01 एकर के लिए

बीज की आवस्यकता-40 किलो  

नैनो DAP की आवश्कता-  (40×5=200ml या नैनो बोतल का 8 ढक्कन) 

 एक से डेढ़ लीटर साफ पानी  मे 8 ढक्कन नैनो DAP मिला कर बीज का सोधन करें बोनी के आधा या एक घंटा पहले और बोवाई करें।


*चना की फसल-*

बीज की आवस्यकता- 25-30 किलो

नैनो DAP की आवश्यकता- 150 ml/6 ढक्कन

अवस्यक्तानुसार साफ पानी मे मिला कर बीज सोधन करें

*सरसो के लिए-* 

बीज की आवश्यक्ता- 5kg

नैनो DAP की आवश्यक्ता- 25 ml/ 01 ढक्कन

अवस्यक्तानुसार साफ पानी मे मिलाये एव बीज का सोधन करें।

*मटर के लिए* 

बीज की आवस्यकता- 35- 40 kg

नैनो DAP की आवस्यकता - 200 ml/ 08 ढक्कन


बाकी किसी भी फसल की लिए एक किलो बीज में 5 ml के अनुपात में ले सकते हैं।

*जिस खेत मे नैनो DAP का उपयोग करेंगे वह पर दानेदार DAP आधा कर दें* 

उदाहरण के लिए यदि गेहू की फसल में एक एकर में 50 किलो DAP उपयोग किया जाता है नैनो के प्लाट में 25 किलो दानेदार DAP का उयोग करें।

बाकी बचा हुआ नैनो DAP 30-35 दिन में नैनो यूरिया के साथ मिलाकर स्प्रे करेंगे।


*2. जड़ उपचार-* 

सब्जी की फसल जिसमे ट्रांसप्लांट होता है जैसे गोभी, टमाटर, बैगन इन फसलों का जड़ सोधन करना है

नैनो DAP की आवस्यकता- 5 ml नैनो DAP प्रति लीटर पानी

पानी मे जड़ 30 मिनट तक डूबा कर रखे उसके बाद ट्रांसप्लांट करें

*आलू की खेती के लिए-*

आलू में सीड का उपचार करना है, सीड को जमीन पे किसी प्लास्टिक की बारी पे फैला दी एव 5ml प्रति लीटर पानी की दर से आलू के ऊपर स्प्रे करे एव सुख जाने के बाद उसकी कटाई कर के बोनी करें।

*नैनो DAP के फायदे-*

1.बीज का अंकुरण दानेदार DAP से जल्दी एव ज्यादा होगा

2.फसल को 3 बार फॉस्फोरस प्राप्त होगा जिससे पौधों का विकास ज्यादा होगा एव उत्पादन में वृद्धि होगी

3.खतापरवार को DAP स्टार्ट में काम मिलेगा जिससे खरपतवार का विकास कम होगा और कम खरपतवार होंगे जिससे लागत में कमी आएगी।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!