*#शाहगंज स्क्वायर क्लब, विधानसभा कमेटी सहित बसपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई खुशी*
चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ
शाहगंज जौनपुर लंबे अरसे से बसपा से सक्रिय शाहगंज निवासी हरिश्चंद्र गौतम को बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें बनारस मंडल का मंडल कोऑर्डिनेटर प्रभारी नियुक्त किया है पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलते ही कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त हो गई बताते चलें कि हरिश्चंद्र गौतम जुझारू कार्यकर्ता रहे हैं उनका इतिहास काफी पुराना है इसी को देखते हुए बहन जी ने उन्हें विशेष जिम्मेदारी दी है वहीं लोगों ने उन्हें बधाइयां दिए और एक दूसरे को लोग मिठाई भी खिला कर खुशी का इजहार किए उपस्थित लोगों में शाहनवाज आलम शाहगंज विधानसभा प्रभारी ,रामसुवारत गौतम, मिथुन भारती ,गयासुद्दीन, सलमान अहमद, रविंद्र कुमार, शाहगंज स्क्वायर क्लब के विधायक व वरिष्ठ बसपा नेता विक्रम सिंह ,वेद प्रकाश गौतम विधानसभा अध्यक्ष ,अखिलेश तिवारी ,मनबोध गौतम ,मोहम्मद आजम, जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल ,दीपक सिंह, नौशाद मंसूरी ,मोहम्मद सारिक, मिथिलेश नाग ,शैलेश नाग, श्री प्रकाश वर्मा ,शाहगंज स्क्वायर क्लब के डायरेक्टर डॉक्टर आरिफ नदीम मंसूरी, विधानसभा कमेटी सहित लोगों ने हर्ष जताया