Jaunpur News कार्य में लापरवाही बरतने पर लेखपाल को डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने किया निलंबित

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

Aawaz News



बदलापुर क्षेत्र के एक लेखपाल को कार्य में लापरवाही बरतने पर डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने निलंबित कर दिया है।आरोप है कि लेखपाल द्वारा वरासत व चकमार्ग की पैमाइश कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं कि गयी।

बदलापुर क्षेत्र के क्षेत्र के अनुसार गांव निवासी रामकृपाल यादव ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी माँ की मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी है किंतु अभी तक उनके नाम की भूमि वरासत दर्ज नहीं कि गयी।जन सुनवाई के दौरान भी एसडीएम के पास प्रार्थना पत्र देकर चकमार्ग संख्या 517 की पैमाइश किये जाने की मांग की गयी थी किन्तु हल्का लेखपाल निखिल कुमार रंजन द्वारा आज तक पैमाइश नहीं की गयी।ऐसे में डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लेखपाल को निलंबित कर महराजगंज के नायब तहसीलदार को जांच के लिए नामित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)