जेसीस चौराहा शाहगंज के पास से आने जाने वाली आस- पास लड़कियों पर फब्तिया कसने एवं आपत्तिजनक कमेंट करने वाले मनचले अभियुक्त शनि पुत्र रामबली निवासी अरगूपुर कला थाना शाहगंज जौनपुर को समय करीब 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया । शनि उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 296/2024 धारा 296 भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त--
1.शनि पुत्र रामबली निवासी अरगूपुर कला थाना शाहगंज जौनपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0 नि0 मंशा राम गुप्ता 2. म0आ0 बंदना यादव म0आ0 मीना सोनकर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर