Jaunpur News अनियंत्रित कार ने तीन को रौंदा, एक की मौत दो घायल

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



 एक घायल युवक जिला अस्पताल रेफर, दूसरे का चल रहा इलाज


शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी पुलिस कार पुलिस के कब्जे में

Aawaz News 

मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली हाईवे पर नौवाडाडी गांव के पास मंगलवार को अपरान्ह करीब तीन बजे अनियंत्रित कार की चपेट में आने से जहा एक बाइक चालक की मौत हो गई वही एक बाइक सवार अधेड़ के साथ ही स्थानीय युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत देख चिकित्सक ने युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया तो अधेड़ का चल इलाज चल रहा है। कार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुस्साए ग्रामीणों ने आधे घण्टे तक मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया

मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गड़ियवा गांव निवासी 19 वर्षीय सुजीत पटेल पुत्र संतोष कुमार पटेल हाईवे किनारे खड़ा था। उसी दौरान अपने बाइक से मुंगरा बादशाहपुर के रामनगर निवासी 40 वर्षीय सुभाष गौतम पुत्र नन्हके गौतम अपने बाइक पर पीछे सतहरिया गांव निवासी 46 वर्षीय समर नाथ पुत्र केदारनाथ को बैठाकर वहा पर पहुंच कर किसी कार्य वश वहा बाइक खड़ी कर उतर गए। उसी दौरान जौनपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार आई ट्वंटी कार के अनियंत्रित हो जाने से हाईवे किनारे खड़े तीनों लोगो को रौंद दिया। जिसमे सुभाष गौतम की जहा मौके पर ही मौत हो गई। वही सुजीत पटेल और समर नाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। सुजीत की हालत गंभीर देख पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर के चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया तो समर नाथ का इलाज सीएचसी सतहरिया में चल रहा है। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने आधे घण्टे चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सतहरिया चौकी इंचार्ज गंगा प्रसाद मिश्र ने समझा बुझा कर जाम समाप्त करा दिया। शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटे हैं। इस संबंध में चौकी प्रभारी गंगा प्रसाद मिश्र ने बताया कि कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जाम के संबंध में चौकी इंचार्ज का कहना है कि ग्रामीण जाम नही लगाए थे बल्कि कार को रोकने के उद्देश्य से मार्ग को रोक दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!