मेहनगर/आज़मगढ़:तरवां थाना के अंतर्गत भदिया भोपाल पुर गांव में करेंट की चपेट में आने से 60 वर्षिय अधेड़ की हुई मौत ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राजेन्द्र पुत्र रंजीत चौहान सुबह खेत मे पानी बरा रहा था कि कटे वायर की सम्पर्क में आने से चीखने चिल्लाने लगा वही नजदीकी लोगो ने मौके पर पहूंच कर देखा तो राजेन्द्र को करेंट लग गया था आनन फानन में लोगो ने राजेन्द्र को करेंट की चपेट से दूर किया। और राजेन्द्र को चक्रपानपुर पीजीआई अस्पताल ले गये जहां पर डॉक्टर ने राजेन्द्र को मृतक घोसित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पुलिस को सूचना दी गई जहां मौके पुलिस पंहुच कर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही राजेन्द्र चौहान के मृतु होने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
6/related/default