Jaunpur News युवती का शव नाले में उतराया हुआ मिला, शिनाख़्त नही

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



शव को कब्ज़े में लेकर भेजा मर्चरी हाउस 

Aawaz News 

खेतासराय(जौनपुर)

स्थानीय थाना क्षेत्र के जमदहा बॉर्डर के वैष्णो नदी में एक 22 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई । शव नाले में औंधे मुंह उतराया हुआ मिला मिला । सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव बरामद कर मर्चरी हाउस भेज दिया । पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है ।

सलरापुर -जमदहा मार्ग के उक्त नाले के उक्त नाले में पूर्वाह्न 11 बजे एक अज्ञात युवती का शव उतराया हुआ मिला । यह सूचना जंगल की तरह फ़ैल गयी । भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई । सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने आवश्य्क कार्यवाही पूर्ण की । शव देखकर लग रहा है यह कई दिन पुरानी है । 

इस सम्बंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात युवती का शव मिला है। शिनाख़्त के लिए मर्चरी हाउस भेजा गया है । पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!