Aawaz News
जौनपुर। जौनपुर ने झील की जमीन पर अवैध कब्जा का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था जिसे कई सालों से फाइलों में दबाया जा रहा है। झील की जमीन पर अवैध कब्जा का मुद्दा सालों बाद जब एक बार फिर गर्म होने लगा तो जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ एक्शन में आ गए और पूरे मामले की जांच का आदेश सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। झील की जमीन पर अवैध कब्जै की जांच की बात जंगल में लगी आग की तरह फैलते ही झील पर अवैध कब्जा करके मकान, होटल, हास्पिटल बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दे कि जौनपुर शहर का भूजल का स्तर लगातार घटता जा रहा है। आने वाले दिनों में शहर के लोग बूंद-बूंद पीने के पानी के लिए तरस जाएंगे। इस समस्या का एकमात्र समाधान है कि जेसीज चौराहे से लेकर वाजिदपुर तिराहे तक फैली झील जिस पर लोगों ने अवैध कब्जा करके रखा है उसको अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए ।जौनपुर शहर में पीने के पानी के लिए आने वाले समय में मचने वाले हाहाकार को देखते हुए न्यूज़ ने लोगों की समस्या के समाधान के लिए बीते 27 जून को झील की जमीन पर हुए अवैध कब्जे के संबंध में एक खबर का प्रकाशन किया था जिसको अब जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है।