Jaunpur news युवकों ने कपड़ा व्यवसायी को मारपीट कर किया घायल, पुलिस सीसीटीवी के जरिये जांच में जुटी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

AAWAZ  NEWS



सिरकोनी।  जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्यानपुर कबुलपुर बाजार में कपड़ा व्यवसायी मंगल गुप्ता पुत्र रामसेवक गुप्ता उर्फ करिये को गुरुवार की देर शाम को मनबढ़ दबंगो ने मारपीट कर लहलुहान कर दिया। 

 क्षेत्र के कबुलपुर गांव निवासी मंगल गुप्ता की कल्यानपुर बाजार  में कपड़े की दुकान है। मंगल गुप्ता  प्रतिदिन की तरह  गुरुवार की देर शाम को अपने कपड़े की दुकान पर अपने साथियों के साथ बैठा था। अचानक जफराबाद की तरफ 3 मोटरसाइकिल पर सवार 9 से 10 संख्या में मनबढ़ युवक मोटरसाइकिल से उतर कर दुकान में घुसे और कपड़ा व्यवसायी को मारपीट कर लहलुहान कर दिया। पीड़ित ने शुक्रवार की सुबह नामजद तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मेडिकल मुआयना कराकर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही करते हुए दबिश दे रही है। वही पीड़ित मंगल गुप्ता ने  नामजद तहरीर में   सौरभ यादव पर आरोप लगाया कि सौरभ ने ही मुझे मारापीटा है। वही सौरभ यादव का आरोप है कि मंगल गुप्ता से व उसके दुकान से मेरा कोई लेना देना नही है। ना ही मैं उसके दुकान पर जाता हूं। मारपीट के समय मैं उसके दुकान पर नही था। मुझे साजिश के तहत फसाया जा रहा है।उसकी दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। अगर सीसीटीवी कैमरे में  मैं हूँ तो मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करें। पुलिस मुझे जो भी सजा देगी मुझे मंजूर है। इस विषय पर जफराबाद थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि नामजद तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर व सीसीटीवी की मदद से  पुलिस जांच में जुटी  है। जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा। आरोपी के घर दबिश दी जा रही है।

आदित्य टाइम्स संवाद 

सिरकोनी।  जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्यानपुर कबुलपुर बाजार में कपड़ा व्यवसायी मंगल गुप्ता पुत्र रामसेवक गुप्ता उर्फ करिये को गुरुवार की देर शाम को मनबढ़ दबंगो ने मारपीट कर लहलुहान कर दिया। 

 क्षेत्र के कबुलपुर गांव निवासी मंगल गुप्ता की कल्यानपुर बाजार  में कपड़े की दुकान है। मंगल गुप्ता  प्रतिदिन की तरह  गुरुवार की देर शाम को अपने कपड़े की दुकान पर अपने साथियों के साथ बैठा था। अचानक जफराबाद की तरफ 3 मोटरसाइकिल पर सवार 9 से 10 संख्या में मनबढ़ युवक मोटरसाइकिल से उतर कर दुकान में घुसे और कपड़ा व्यवसायी को मारपीट कर लहलुहान कर दिया। पीड़ित ने शुक्रवार की सुबह नामजद तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मेडिकल मुआयना कराकर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही करते हुए दबिश दे रही है। वही पीड़ित मंगल गुप्ता ने  नामजद तहरीर में   सौरभ यादव पर आरोप लगाया कि सौरभ ने ही मुझे मारापीटा है। वही सौरभ यादव का आरोप है कि मंगल गुप्ता से व उसके दुकान से मेरा कोई लेना देना नही है। ना ही मैं उसके दुकान पर जाता हूं। मारपीट के समय मैं उसके दुकान पर नही था। मुझे साजिश के तहत फसाया जा रहा है।उसकी दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। अगर सीसीटीवी कैमरे में  मैं हूँ तो मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करें। पुलिस मुझे जो भी सजा देगी मुझे मंजूर है। इस विषय पर जफराबाद थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि नामजद तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर व सीसीटीवी की मदद से  पुलिस जांच में जुटी  है। जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा। आरोपी के घर दबिश दी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!