जौनपुर में स्कूल जाते समय छात्रा का अपरहण,9 घंटे बाद वाराणसी में फेंका, खून से लथपथ मिली

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 





आदित्य टाइम्स संवाद 

जौनपुर 

जौनपुर से कक्षा 6 की नाबालिग दलित छात्रा को अगवा किया गया। 9 घंटे बाद छात्रा को करीब 70 किमी दूर वाराणसी में बदमाशों ने फेंक दिया। वह खून से लथपथ थी और उसके कपड़े फटे हुए थे। रोते हुए उसने लोगों को आपबीती बताई।

इसके बाद वाराणसी के चोलापुर थाने की पुलिस एक्टिव हुई। छात्रा के पिता को बुलाया गया। उनके साथ छात्रा को घर भिजवा दिया गया। छात्रा ने अपने बयान में दरिंदगी के बारे में बताया। पीड़िता के पिता भाजपा नेता हैं। छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

लड़की जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। छात्रा शुक्रवार की सुबह 7 बजे स्कूल जा रही थी। तभी रास्ते में बोलेरो सवार 4 नकाबपोश बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया। 9 घंटे बाद यानी करीब 4 बजे वाराणसी में आजमगढ़ बाईपास स्थित तराव गांव के पास छात्रा को फेंक दिया गया। इसके बाद बदमाश बोलेरो से भाग निकले।

छात्रा खून से लथपथ थी। उसके कपड़े फटे हुए थे। कुछ दूर चलने के बाद वह सड़क किनारे बेहोश होकर गिर गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने छात्रा को उठाकर बैठाया। चेहरे पर पानी मारने के बाद छात्रा को जब होश आया तो उसने लोगों को आपबीती बताई।

सूचना पाकर दानगंज चौकी प्रभारी चित्रसेन सिंह पहुंचे। मेडिकल टीम बुलाकर छात्रा का इलाज कराया। छात्रा ने जब घटनाक्रम बताया तो पुलिस ने थाना जलालपुर को जानकारी भेजी। छात्रा के अनुसार, जलालपुर में उसके पिता भाजपा नेता हैं। इसके बाद छात्रा के पिता को बुलाया गया। पिता को देखकर छात्रा फफक कर रो पड़ी।

उसने बताया कि घर से स्कूल जाते समय बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया गया। आपबीती सुनने के बाद पिता ने कार्रवाई के लिए कहा। चोलापुर की दानगंज पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के छात्रा और उसके परिजनों को वापस जलालपुर थाना लौटा दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!