योगाचार्य भाईयों और बहनों का प्यार का पर्व जिला कारागार
Aawaz News सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ
जौनपुर
जौनपुर में प्रातः काल से जिला अपराध निरोधक कमेटी जौनपुर के सहयोग से बहनों के लिए नि:शूल्क राखी, मिष्ठान और जलपान की व्यवस्था की गयी। जेल अधिक्षक डॉ विनय कुमार ने स्वयं राखी बधवाकर कार्य क्रम का शुभारंभ किया। जेल के अंदर जेल अधिक्षक महोदय के द्वारा भी जेल के अंदर बहनों के लिए राखी, मिष्ठान, थाली में दीपक, माचिस, रोरी की व्यवस्था की गयी थी। इस वर्ष बहनों के द्वारा बताया गया कि जिला अपराध निरोधक कमेटी और जेल परिवार के द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गयी थी। डॉ ध्रुवराज योगाचार्य ने जेल बाहर और अन्दर भी जाकर बहनों का सहयोग किया। उपजेलर बहन सुषमा शुक्ला ने जेल अधिक्षक डॉ विनय कुमार, प्रभारी जेलर धर्मेन्द्र सिंह , योगगुरु डॉ ध्रुवराज और समस्त उपजेलर, बाबू, शिक्षाध्यापक को राखी बाधकर राखी का पर्व प्रेम व खुशी पूर्वक मनाया। जिला अपराध निरोधक कमेटी के मंत्री धर्म नारायण उपाध्याय ने विभिन्न थाना कमेटी से आये लौगो को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही जेल परिवार जौनपुर को भी धन्यवाद ज्ञापित किया कि बहुत ही प्रेम पूर्वक कार्य क्रम सम्पन्न कराया। इस अवसर पर जेल अधिक्षक डॉ विनय कुमार, प्रभारी जेलर धर्मेन्द्र सिंह, उपजेलर सुषमा शुक्ला, सुभाष चंद्र पाण्डेय, नंदकिशोर, वरिष्ठ लिपिक खलिक अहमद, शिक्षाध्यापक प्रदीप कुमार अस्थाना, जिला अपराध निरोधक कमेटी के मंत्री धर्म नारायण उपाध्याय, योग गुरु डॉ ध्रुवराज, उपमंत्री शैलेंद्र सिंह, राम प्रज्ज्वलित सिंह, डी. के अग्रवाल, राजेश सिंह, चन्द्रावती निगम आदि लोग उपस्थित रहे।