सुजानगंज/जौनपुर/क्षेत्र के दाउदपुर नयोरहा ग्राम सभा निवासी शशांक 21 वर्ष पुत्र अरुण कुमार भोजन करके घर के दूसरे मंजिल पर अपने कमरे में सोया था जहां पर पड़ोसी नवयुवक ने धारदार हथियार से हमलाकर प्राइवेट पार्ट को काटकर फरार हो गया उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए प़ाथी के पिता अरुण कुमार ने लिखित तहरीर देते हुए थाना अध्यक्ष सुजानगंज से न्याय की गुहार लगाई। थाना अध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने बताया तहरीर मिलने के पश्चात मामले की छानबीन करते हुए घटना में संलिप्त विशाल 21 वर्ष पुत्र कपिल देव निवासी दाउदपुर नयोरहा को उमरपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
6/related/default