Jaunpur News जौनपुर में माता के जयकारों के साथ दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जित

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


 

Aawaz News संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर । दशहरा के उपरांत मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार रात से शुरू होकर लगातार दूसरे दिन रविवार को भी जारी है। श्री दुर्गा पूजा महासमिति के तत्वाधान में लगभग 300 सौ प्रतिमाओं का विसर्जन नगर के सद्भावना पुल पर बनाए गए विसर्जन कुंड में किया गया।

 देर रात प्रतिभाओं की विसर्जन से पहले जिलाधिकारी डा दिनेश चंद्र सिंह ,पुलिस अधीक्षक डा  अजय पाल शर्मा, सिटी इंद्र नंदन सिंह सिटी मजिस्ट्रेट ,अध्यक्ष  मनीष देव ने अहियापुर मोड़ से मां की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना करने के उपरांत हरी झंडी दिखाकर नारियल फोड़ते हुए शुभारंभ किया। तदुपरांत आहिया पुर मोड़ से मूर्तियों को ले जाने का सिलसिला जारी हुआ जो दोपहर तक जारी रहा। रविवार सुबह जिले की बड़ी महारानी के रूप में विख्यात गौशाला की मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन से पहले जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक वअन्य अधिकारियों ने अक्षत फूल देकर मां को अंतिम विदाई दिया। इस दौरान विसर्जन कुंड के साथ-साथ सद्भावना पुल से इस विहंगम अदृश्य को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग सुबह तक डटे रहे। विसर्जन की दौरान महासमिति की अध्यक्ष मनीष देव मंगल महासचिव मनीष गुप्ता व विसर्जन प्रभारी सहित समस्त पदाधिकारी सदस्य पूरी रात मां की मूर्तियों का विसर्जन कराया।

पूरे मेले में कहीं कोई हादसा ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना रहा शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा के नेतृत्व में पूरा शहर पुलिस का भ्रमण लगातार चला  रहा। साथ ही साथ मिला को सकुशल संपन्न करने के लिए पीएसी बल का भी प्रयोग किया गया और जगह-जगह टुकड़िया तैनात की गई थी। जगह-जगह लंगरों पर भी लोगों को प्रसाद का वितरण किया जाता रहा। विभिन्न सामाजिक असुरक्षित संगठनों द्वारा मेले में आने जाने वालों को हलवा पूरी चाय वह अन्य प्रसाद का वितरण किया जा रहा साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक मोबाइल सचल दस्ता भी लगातार मेले में भ्रमण करता रहा कहीं किसी की तबीयत खराब होने पर उसे तुरंत उपचार दिया जा सके इसके लिए  भी जिला प्रशासन द्वारा महासमिति की मांग पर व्यवस्था की गई थी।

पूरे मेला परिसर को महासमिति के अध्यक्ष मनीष देव मंगल महासचिव मनीष गुप्ता विसर्जन प्रभारी आदि लोग लगातार चक्रमण कर मूर्तियों को लाइन में लगवा कर विसर्जन करवाने का काम किया। इस दौरान पूरे मेला परिसर को संचालित करने के लिए श्री दुर्गा पूजा महासमिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्य पूरी तनमाता के साथ अपने-अपने पॉइंट पर खड़े होकर लगातार मूर्तियों को विसर्जन करवाने में सहयोग को प्रदान करते रहे। जिला प्रशासन व पुलिस से प्रशासन और नगर पालिका परिषद  द्वारा मेले को संपन्न कराने में पूरा सही होगा प्रदान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!