बलजीत यादव
खुटहन(जौनपुर)13 अक्टूबर
इमामपुर गांव में शुक्रवार की रात निर्माणाधीन पंचायत भवन को चोरों ने दूसरी बार निशाना बना दिया। चोर पांच बोरी सिमेंट, स्ट्रीट लाइट,केबल व अन्य सामान उठा ले गए। पखवाड़ा पूर्व यहां से चोर स्ट्रीट लाइट पार कर दिए थे। ग्राम प्रधान संतलाल सोनी ने बताया कि गांव में पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जहां उजाला हेतु स्ट्रीट लाइट लगवाया गया था। जिसे दूसरी बार चोर उठा ले गए। अज्ञात चोरों के खिलाफ दूसरी बार तहरीर दी गई है। आरोप है कि पुलिस के द्वारा घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।