आवाज़ न्यूज़ संवाद छेदी लाल वर्मा
शाहगंज
शाहगंज कोतवाली परिसर में राजगीर की मौत की घटना पर विपक्ष के नेता भी सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शनिवार को ग्राम बड़ौना निवासी मटरु बिंद की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत पर मटरु बिंद के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी लिया। रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को प्रेषित किया जायेगा।
प्रदेश समाजवादी पार्टी द्वारा गठित प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सांसद संत कबीर नगर
लक्ष्मीकांत निषाद उर्फ पप्पू, स्थानीय सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व मंत्री राज नारायण बिंद, श्यामनारायण बिंद, मिथिलेश यादव, आदि रहे।
प्रतिनिधि मंडल ने मृतक मटरु बिंद की पत्नी निनका देवी व पुत्री पूजा से घटना के बावत जानकारी ली। शैलेन्द्र यादव ललई कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा हम लोगों को भेजा गया है। रविवार को रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंपा जायेगा। परिवार कों आर्थिक मदद दी जायेगी। वहीं कानूनी लड़ाई लड परिवार को न्याय दिलाया जायेगा।
मालूम रहे 35 हजार रुपए की उचक्कागिरी में हिरासत में लिए गए मटरु बिंद की शनिवार को कोतवाली के शौचालय में फंदे से लटकता शव मिला था। जिस कों परिजन व ग्रामीण पुलिसिया उत्पीड़न में मौत बता चक्का जाम समेत विरोध दर्ज किया था। पुलिस प्रशासन भी कांड से हक्का बक्का रह गया। आनन-फानन में जिलाधिकारी समेत पुलिस अधीक्षक कई थाने की फोर्स लें कोतवाली पहुंच गये। परिजनों व ग्राम प्रधान से घंटों बंद कमरे में वार्ता की। हालांकि शव को बगैर किसी को सूचना दिए जौनपुर कोतवाली भेज दिया गया था। साथ ही पत्नी व पुत्री को अंतिम समय में चेहरा भी देखने नहीं दिया गया। आनन-फानन में दबाव बना पुलिस ने दाह संस्कार करा दिया गया। जिसके चलते परिजनों व ग्रामीणों में भारी रोष है।
पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मिथिलेश यादव, जसीम खान, नोमान अहमद आदि पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।