उपनिरीक्षक राजीव मल्ल नगर कोतवाली से सुजानगंज का थानाध्यक्ष बनाया गयासं
आवाज़ न्यूज़ सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ
जौनपुर। शाहगंज थाना परिसर में पुलिस अभिरक्षा में बढ़ौना निवासी 52 वर्षीय मटरु बिंद की मौत पर विपक्ष की आलोचना और आज 26 अक्टूबर 24 को जिले में दिशा की बैठक और जिले के प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सवालो की किरकिरी से बचने के लिए थानाध्यक्ष शाहगंज रोहित मिश्रा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इसी के साथ चार थानाध्यक्षो को इधर से उधर तबादला भी किया है।
इस क्रम में निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह को खेतासराय से शाहगंज, निरीक्षक घनानंद को सुजानगंज से जलालपुर,उप से निरीक्षक रामाश्रय राय को जलालपुर से खेतासराय उप निरीक्षक राजीव मल्ल नगर कोतवाली से सुजानगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है।