Jaunpur News सल्तनत बहादुर पी जी कालेज के छात्र , छात्राएं स्मार्टफोन पाकर खुशी से हुए गदगद

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


  बदलापुर  / जौनपुर

नगर

पंचायत बदलापुर स्थित  सल्तनत बहादुर पी जी कॉलेज में  प्राचार्य  डॉ सुनील प्रताप सिंह व तेज तर्रार प्रबंधक श्याम सिंह के संयोजकत्व में शासन की महत्वाकांक्षी योजना, स्वामी विवेकानंद योजना के तहत मोबाइल फोन का वितरण किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभासद एवं भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने  छात्र, छात्राओं को शासन योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि  सभी छात्र, छात्राओं को स्मार्टफोन का उपयोग करते हुए अपने पठन , पाठन को और आसान बनाकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति  में  इसका भरपूर लाभ उठाए। कार्यक्रम  अध्यक्षता शिवबहादुर सिंह ‘नेता’ द्वारा किया।   कार्यक्रम संचालन मुमताज ने किया / इस अवसर पर तेज तर्रार प्रबंधक श्याम सिंह, डॉ० ओम प्रकाश दुबे, जोरावर सिंह, मुमताज , राघवेंद्र सिंह,  पिंटू ,राजुल सिंह, ऋतुपर्ण  सिंह प्रसून सिंह, विजय सहित महाविद्यालय के समस्त परिवार के लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)