Jaunpur News शिक्षकों को भाषा और गणित सिखाने के नए गुर सिखाए गए

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


न्याय पंचायत स्तरीय शिक्षक संकुल बैठक में डीसीएफ बैठक संपन्न



बरईपार (जौनपुर), Aawaz news: न्याय पंचायत स्तरीय शिक्षक संकुल बैठक मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय जीरकपुर में संपन्न हुई। इस बैठक में शिक्षकों को भाषा और गणित शिक्षण के नए तरीकों से अवगत कराया गया। एआरपी शिवाकांत तिवारी ने कहा कि यूडाइस प्लस पोर्टल पर अनुभाग एक (बी) सभी प्रधानाध्यापक अवश्य भरें। उन्होंने शिक्षकों से खुले और बंद छोर वाले प्रश्नों को शिक्षण में शामिल करने और शिक्षण संदर्शिका के आधार पर शिक्षण सामग्री के प्रयोग पर जोर दिया।

बैठक में शिक्षकों ने कक्षा में निपुण भारत मिशन के तहत अपनाई गई रणनीतियों को साझा किया। शिक्षक गौरव सिंह ने खुले और बंद छोर प्रश्नों को प्रभावी तरीके से सिखाने की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इको क्लब गठन पर जानकारी समर बहादुर यादव ने दी, जबकि गणित और विज्ञान शिक्षण पर राधेश्याम ने प्रस्तुतीकरण दिया।

बैठक के अंत में सर्वाधिक छात्र उपस्थिति वाले विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए। सभी शिक्षण संकुल ने डीसीएफ भरकर बैठक का समापन किया।

सम्मानित अतिथियों ने बैठक में लिया हिस्सा

बैठक की अध्यक्षता रवींद्र बहादुर सिंह ने की, जबकि संचालन पारसनाथ पाठक ने किया। इस दौरान सुशील कुमार, रीता सिंह, वंदना सिंह, हेमलता सिंह, धर्मदेव यादव, अजय कुमार, अनुपम मिश्र, अमरजीत सिंह, रामप्रकाश सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। नोडल शिक्षण संकुल चंद्रकांत पांडे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्य बिंदु:

  • यूडाइस प्लस पोर्टल पर अनुभाग 1(बी) भरने के निर्देश
  • खुले और बंद छोर प्रश्नों को शिक्षण में शामिल करने की सलाह
  • इको क्लब गठन पर चर्चा
  • गणित और विज्ञान शिक्षण पर प्रस्तुतीकरण
  • सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यालयों के शिक्षकों ने साझा किए अनुभव

यह बैठक शिक्षकों के शिक्षण कौशल को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!