Jaunpur News डॉ डा पूजा त्रिपाठी ने गरीब तबके के पीड़ित मरीज का नि:शुल्क उपचार कर दरिया दिली दिखाई

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

  



 आखिर

चर्चा का विषय बन ही गया?


बदलापुर /जौनपुर

नगर पंचायत बदलापुर के जौनपुर रोड सरोखनपुर नहर पुलिया के पास स्थित राघव पाली क्लीनिक एंड राघव डायग्नोस्टिक सेंटर जौनपुर रोड सरोखनपुर  नहर पुलिया के पास  स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर  पूजा त्रिपाठी ज्यों ही अपने कक्ष में प्रवेश करते हैं उसी समय एक प्राइवेट वाहन से विधानसभा बद्लापुर क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती से एक मरीज आशिंक   अपनी पत्नी सैनाबानो की तबीयत खराब थी , अस्पताल में परिवार के साथ पहुंचती है,डाक्टर पूजा त्रिपाठी ने उसे देखकर जो दिक्कत थी दवा और सुझाव दिया,/ डाक्टर साहिबा को  उसकी दयनीय स्थिति  का जब पता चलता है उन्होंने   मरीज के प्रति दरिया दिली दिखाते हुए निःशुल्क उपचार कर की बात कहते हुए कुछ अपने पास से अर्थ व्यवस्था में सहयोग भी कर दिया /जब बीमार  महिला  ने डाक्टर द्वारा किए गए कार्य को अपने परिवार की जानकारी दी तो उन लोगों ने राघव पाली क्लीनिक  संस्थापक डॉ सुरेश त्रिपाठी के संयोजकत्व में संचालित है उसके निदेशक डाक्टर पूजा त्रिपाठी  के ऐसे कार्य की सराहना करते हुए  धन्यवाद ज्ञापित किया /।इस कार्य मे रचनात्मक सहयोग देने वालों में प्रबन्धक/ संस्थापक डॉ सुरेश  त्रिपाठी  सहित अन्य लोग  लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!