Jaunpur News कोतवाली परिसर का पिकनिक स्पॉट का आरोप निकला गलत

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


सिपाही ने जारी किया बयान कहा हमें बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर गलत खबर चलाई जा रही है 

आदित्य टाइम्स संवाद 

शाहगंज 

भारत सरकार के लाख कोशिश के बाद भी पोर्टल पर कुछ भ्रामक खबर चलता रहता है जौनपुर के शाहगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना कोतवाली शाहगंज में सिपाही का रील होने का खबर फर्जी साबित होता जा रहा है स्थानीय संवाददाता के अनुसार जब उपरोक्त सिपाही स्टाफ से इस संबंध में बात किया गया तो सिपाही ने बताया कि मेरा बाइक पेड़ के पास खड़ा था हम उसे घूमा कर क्षेत्र में किसी जरूरी कम से जा रहे थे तो पीछे से किसी स्टाफ के आवाज आ जाने से हमने पुनः गाड़ी घूमा कर वहीं पर खड़ा कर दिया किसी ने मौके का फायदा उठाते हुए वीडियो बना लिया और और मेरा पोर्टल पर वीडियो वायरल कर  गलत खबर चला दिया गया है। जबकि इस संबंध में कोतवाल शाहगंज से पूछा गया तो कोतवाल शाहगंज ने बताया कि यह भ्रामक खबर  है इसमें कोई सच्चाई नहीं है और ना ही सिपाही द्वारा रील बनाने का कोशिश किया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!