Jaunpur News पीडीए की एकता से भाजपा हुई बेचैन - सपा विधायक तूफानी सरोज

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


केराकत (जौनपुर)। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुधवार को आयोजित मासिक बैठक में विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकता से भाजपा बेचैन हो गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जनचर्चा कार्यक्रम को पोलिंग बूथ तक ले जाकर गांव-गांव अलख जगाएं और 2027 में पीडीए की सरकार बनाएं

पीडीए भाजपा के ताबूत में ठोकेगा आखिरी कील

विधायक तूफानी सरोज ने कहा,

"पीडीए समाज 2027 में भाजपा की ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम करेगा।"

भाजपा के अहंकार का अंत होगा – नीरज पहलवान

बैठक की अध्यक्षता कर रहे नीरज पहलवान ने कहा,

"भाजपा अपने अहंकारी स्वभाव और महाकुंभ के झूठे शान-शौकत में खोई हुई है। जनता इस झूठी सरकार की विदाई करने के लिए संकल्पित है।"

बैठक में ये कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस अवसर पर सत्यनारायण यादव, सुरेश यादव, लुकमान अहमद, रामफेर मौर्य, रणजीत चौहान, रामराज राजभर, एजाज अहमद, सीताराम राजभर, धर्मेंद्र गौतम, मंशा पटेल समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का संचालन महासचिव पवन मंडल ने किया।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!