आवाज़ न्यूज़ गाजीपुर
गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम ने डबल मर्डर केस में वांछित 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शाहिल उर्फ बिल्लू, पुत्र आफताब, निवासी उचौरी गांव के रूप में हुई है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस हुई सक्रिय
16 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डबल मर्डर का आरोपी उचौरी गांव में हाथ-पैर बंधे अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए खानपुर सीएचसी भेजा।
मुठभेड़ में घायल हुआ इनामी बदमाश
स्वाट टीम के साथ पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हथियार सैदपुर क्षेत्र में छिपाया गया है। पुलिस जब हथियार बरामद करने पहुंची, तभी आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।
अवैध हथियार और कारतूस बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से 7.62 एमएम की एक पिस्टल, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमे
शाहिल उर्फ बिल्लू पर पहले से दर्ज हैं दो आपराधिक मुकदमे:
- धारा 191(2), 191(3), 103(1) बीएनएस और 7 सीएलए एक्ट
- धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि उचौरी गांव में हुए डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी अब गिरफ्तार कर लिया गया है। हाथ-पैर बंधे मिलने के दावे को पुलिस फर्जी मान रही है और इसकी गहन जांच जारी है। आरोपी का कहना है कि कुछ युवकों ने उसे बांधकर छोड़ दिया था।
डबल मर्डर केस की पृष्ठभूमि .
गौरतलब है कि इस डबल मर्डर केस में बगीचे में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले में पहले भी कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।