Jaunpur News जौनपुर पुलिस को बड़ी सफलता: सरपतहां थाना, एसओजी और सर्विलांस टीम ने हत्या के 03 आरोपी किए गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जौनपुर पुलिस को बड़ी सफलता: सरपतहां थाना, एसओजी और सर्विलांस टीम ने हत्या के 03 आरोपी किए गिरफ्तार



दिनांक: 13 अप्रैल 2025 | स्थान: जौनपुर

जौनपुर: जनपद जौनपुर के सरपतहां थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत मिली है।

हत्या की वारदात का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 08 अप्रैल 2025 को थाना सरपतहां क्षेत्र के उपाध्यायपुर निवासी अनुपम शर्मा के भाई अनुराग शर्मा (उम्र 32 वर्ष) की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में वादी अनुपम शर्मा की तहरीर पर थाना सरपतहां में मुकदमा संख्या 76/25 धारा 191(2), 103(1), 238, 61(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

मुख्य आरोपी

  1. परमेश यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी धिरौली नानकार, थाना खुटहन
  2. पंकज सिंह पुत्र अध्या सिंह निवासी फतेहगढ़, थाना खुटहन

जांच के दौरान अन्य दो अभियुक्तों के नाम भी सामने आए, जिन्हें तकनीकी साक्ष्य व सीडीआर के माध्यम से चिन्हित किया गया।

गिरफ्तारी की कार्यवाही
दिनांक 13 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुबह 09:05 बजे पट्टीनरेन्द्रपुर के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण

  1. मनोज बिन्द पुत्र रामआसरे बिन्द निवासी भिवरहा खुर्द, थाना खुटहन (उम्र 20 वर्ष)
  2. शिवम यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी भिवरहा कला, थाना सरपतहां (उम्र 20 वर्ष)
  3. परमेश यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी धिरौली नानकार, थाना खुटहन (उम्र 40 वर्ष)

आपराधिक इतिहास

  • सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सरपतहां थाना में हत्या के मुकदमे के साथ-साथ अन्य गंभीर धाराओं में भी केस दर्ज हैं।
  • परमेश यादव पर पूर्व में थाना खुटहन में हत्या का मुकदमा (मुकदमा संख्या 10/2020, धारा 201, 302, 34 भादवि) भी पंजीकृत है।

बरामद सामग्री

  • एक लकड़ी का डंडा
  • दो शराब की खाली बोतलें
  • एक दवाई का कटा हुआ पत्ता

गिरफ्तारी टीम का विवरण

  • प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह (थाना सरपतहां)
  • उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह व एसओजी टीम
  • सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक मनोज ठाकुर व उनकी टीम
  • अन्य सहयोगी पुलिसकर्मी

पुलिस का बयान
पुलिस का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ हत्या की इस जघन्य वारदात का खुलासा हो गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। हूँ

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!