Jaunpur News अंबेडकर जयंती पर जौनपुर में विचार संगोष्ठी व श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

अंबेडकर जयंती पर जौनपुर में विचार संगोष्ठी व श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन


आवाज़ न्यूज़, जौनपुर:
भारतीय संविधान के जनक, सामाजिक न्याय एवं समानता के महानायक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के शुभ अवसर पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा एक भव्य विचार संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती  के दिशा-निर्देश पर सम्पन्न होगा।

इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहेब के सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षिक योगदान को जनमानस तक पहुंचाना तथा वंचित समाज को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।

कार्यक्रम विवरण:
तिथि: सोमवार, 14 अप्रैल 2025
समय: प्रातः 11 बजे से
स्थान: सिद्धार्थ उपवन, जौनपुर

आयोजक:

  • अजय कुमार भारती, जिला संयोजक, बहुजन समाज पार्टी, जौनपुर
  • अभय राज निषाद, जिला संयोजक, भाईचारा कमेटी, जौनपुर

बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी वर्ग, सामाजिक संगठन और आम नागरिक इस समारोह में भाग लेंगे। बाबा साहेब के विचारों को जीवंत रखने की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!