जौनपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में जौनपुर जिले की बेटी आस्था सिंह ने 61वीं रैंक हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है।
आस्था सिंह जौनपुर के कुशहां कनौरा डोभी गांव की निवासी हैं। वह बृजेश कुमार सिंह की पुत्री हैं और शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं। आस्था ने न सिर्फ अपने परिवार और गांव का बल्कि पूरे जनपद का गौरव बढ़ाया है।
जैसे ही उनके सफलता की खबर गांव और आसपास के क्षेत्रों में फैली, बधाई देने वालों का तांता लग गया। रिश्तेदार, शुभचिंतक और ग्रामीण घर पहुंचकर मिठाइयां बांटते नजर आए और आस्था की उपलब्धि पर गर्व जताया।