आपात बैठक में मृतकों को श्रद्धांजलि, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई
बदलापुर / जौनपुर
।कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की जनपद जौनपुर की अग्रणी संस्था ठाकुर बाड़ी महिला विकास कल्याण समिति शाखा सिंगरामऊ / छपरा ने कड़े शब्दों में निंदा की है। इस अवसर पर संस्था प्रमुख डा अंजू सिंह और उपस्थित जनो ने कहा कि इस बर्बर हमले में निर्दोष नागरिकों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। संस्था जनो मे इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त है। संस्था जनो ने इसे देश की आत्मा पर हमला करार दिया।
घटना के विरोध में ठाकुर बाड़ी जन कल्याण विकास समिति द्वारा एक आपात बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्था प्रमुख डा अंजू सिंह ने की। बैठक की शुरुआत में मृतकों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही घायल साई लानियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर संस्था से जुड़े महिला और पुरुष सहित कार्यकर्ता जन मौजूद रहे /